निगम दस्ते ने एनआईटी-3 में बन रही बिल्डिंग में की तोड़फोड़
निगम दस्ते ने एनआईटी-3 में बन रही बिल्डिंग में की तोड़फोड़ फरीदाबाद। नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता सोमवार को एनआईटी-3सी ब्लॉक में निर्माणाधीन बिल्डिंग में तोड़फोड़ की। इस दौरान भवन के पिलर और छत का ही कुछ हिस्सा ही क्षतिग्रस्त कर पाए। वहीं पड़ोस की दुकान में दरार आने पर बिल्डिंग को सील कर दिया गया। …