परिवहन मंत्री ने रात में मारा छापा, पकड़े 40 ओवरलोड वाहन

 


परिवहन मंत्री ने रात में मारा छापा, पकड़े 40 ओवरलोड वाहन


बल्लभगढ़। प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार रात अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। अभियान रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक चला। इस दौरान कार्रवाई करते हुए 40 डंपर जब्त किए, जिन पर 25 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया। यह अभियान फरीदाबाद से शुरू होकर सोहना, तावडू, गुरुग्राम और नूंह में भी चला। मंत्री और अधिकारियों का दस्ता पाली गांव से शुरू होकर धौज, सिरोही निमोठ होते हुए सोहना पहुंचा। इस दौरान रास्ते में करीब एक दर्जन डंपरों की जांच की गई और ओवरलोडिंग के कारण उन्हें जब्त कर लिया गया। यहां से मंत्री मूलचंद शर्मा तावड़ू से मानेसर चौक राष्ट्रीय राजमार्ग आठ होते हुए घाटा गांव पहुंचे। इन रास्तों पर करीब 25 डंपरों पर कार्रवाई की गई। पुलिस से बचने के लिए कुछ डंपर चालकों ने वाहन की नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा रखी थी। छापे की खबर मिलते ही सोहना रोड पर डंपर चालक अवैध रूप से भरे पत्थरों को सड़क किनारे डालकर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने खनन माफिया को रास्ते में पुलिस की मौजूदगी बताने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन कारें भी बरामद की गईं। इसके साथ ही शनिवार सुबह अंबाला जाते समय केजीपी पर दौड़ रहे दो डंपरों को थाना छांयसा व तीन डंपरों को सोनीपत थाने में बंद कराया। मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि ओवरलोड वाहन मिलने पर उसका जिम्मेदार संबंधित थाना प्रभारी होगा। इस दौरान खनन विभाग, आरटीओ विभाग और तीनों जिलों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। माइनिंग स्पेशल स्टाफ से इंस्पेक्टर आनंद सांगवान, गुरुग्राम माइनिंग अधिकारी बीडी यादव, फरीदाबाद, मेवात व गुरुग्राम आरटीओ स्टाफ के अलावा मानेसर के डीसीपी राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।