राजमार्ग पर हुड़दंग मचाते कार सवारों का वीडियो वायरल
फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचों बीच तेज आवाज में गानेे चलाकर हुड़दंग मचाते युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो राजमार्ग पर किस जगह का है, यह स्पष्ट नहीं है। युवकों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे किसी बड़े स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र हैं और फेयरवेल होने के बाद गाड़ियां लेकर निकले हैं। वीडियो बनाने वाले ने उनमें से एक गाड़ी का नंबर नोट कर उसे फरीदाबाद यातायात पुलिस को कार्रवाई के लिए ट्वीट भी किया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तीन अलग-अलग गाड़ियों को राजमार्ग के बीचों बीच खड़ी कर तेज आवाज में गाने चलाकर नाच रहे हैं। इनमें दो गाड़ियों पर तो युवा उसकी छत पर खड़े हैं, जिससे किसी भी तरह का हादसा होने का डर बना हुआ था। इस दौरान अचानक एक गाड़ी के चलने से उस पर खड़े छात्र गिरने से बाल बाल बचे। छात्रों की इस हरकत से राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई और वाहन धीरे-धीरे चल रहे थे। यातायात पुलिस को ट्वीट किए जाने के बावजूद अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 8 फरवरी का है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह राजमार्ग पर किस जगह का है।