बड़खल रेलवे फ्लाईओवर पर स्कूल बस में लगी आग

 


बड़खल रेलवे फ्लाईओवर पर स्कूल बस में लगी आग


फरीदाबाद। सूरजकुंड थानाक्षेत्र में बड़खल रेलवे फ्लाईओवर पर मंगलवार दोपहर को गुरुग्राम के एक निजी स्कूल की बस में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। मामले की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम व दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचीं दमकल गाड़ियों ने बस पर पानी डालकर आग को काबू कर लिया। गनीमत रही कि हादसे के समय बस में कोई बच्चा नहीं था। बस में सीएनजी किट लगी हुई थी।


 

सीएफओ राजेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बड़खल रेलवे फ्लाईओवर पर एक स्कूल बस में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी। मौके पर तुरंत सेक्टर-31, सेक्टर-15 व एनआईटी फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि बस चालक विष्णु यादव ने पूछताछ में बताया कि वह गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-एक स्थित कुनस्कैप्स कॉलन इंटरनेशनल स्कूल की बस लेकर फरीदाबाद डीएलएफ स्थित वर्कशॉप में सर्विस के लिए लेकर जा रहा था। वह फ्लाईओवर पर चढ़ रहा था, तभी बस के अगले हिस्से से धुआं उठने लगा।
जब तक वह बस को रोककर नीचे उतरा, बस से आग की लपटें उठने लगीं। चंद मिनट में आग ने बस को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया। इससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। दोनों तरफ से फ्लाईओवर पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। आग लगने की सूचना पाकर पुलिस आयुक्त चौराहा व एशियन अस्पताल कट पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने काफी मशक्कत कर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई।