निगम दस्ते ने एनआईटी-3 में बन रही बिल्डिंग में की तोड़फोड़

 


निगम दस्ते ने एनआईटी-3 में बन रही बिल्डिंग में की तोड़फोड़


फरीदाबाद। नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता सोमवार को एनआईटी-3सी ब्लॉक में निर्माणाधीन बिल्डिंग में तोड़फोड़ की। इस दौरान भवन के पिलर और छत का ही कुछ हिस्सा ही क्षतिग्रस्त कर पाए। वहीं पड़ोस की दुकान में दरार आने पर बिल्डिंग को सील कर दिया गया। इसी भवन को लेकर निगम के दो कनिष्ठ अभियंता (जेई) चार दिन पहले भिड़ गए थे। उनके से एक जेई को दूसरे के क्षेत्र में हस्तक्षेप करने पर निगमायुक्त यश गर्ग ने शनिवार को निलंबित कर दिया था।
एनआईटी-3 सी ब्लॉक में बन रही एक अवैध बिल्डिंग की शिकायत निगमायुक्त यश गर्ग को मिली थी। इस पर बृहस्पतिवार को निगमायुक्त ने तोड़फोड़ दस्ते को कार्रवाई के लिए भेजा था। जेई सुमेर सिंह जेसीबी को लेकर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जेई महेंद्र रावत भी वहां पहुंच गया। उसने जेई सुमेर से कार्रवाई रोकने के लिए कहा था, जिस पर दोनों में कहासुनी हुई, जोकि हाथापाई तक पहुंच गई। अखबारों में खबर छपने के बाद शनिवार को निगमायुक्त ने महेंद्र रावत को निलंबित कर दिया। सोमवार को जेई सुमेर सिंह तोड़फोड़ दस्ते के साथ दोबारा कार्रवाई करने पहुंचे। इस दौरान जेसीबी मशीन से बिल्डिंग के पिलर गिराने का प्रयास किया गया, मगर पिलर काफी मजबूत होने के कारण टूट नहीं सके। दस्ते ने पिलर व छत को हल्का नुकसान हीं पहुंचाया था कि पड़ोस के दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में दरार आ गई है। इस पर जेई सुमेर ने वहां फट्टे लगाकर उसे सील कर दिया है और भवन मालिक को निर्माण नहीं करने की हिदायत दी है। सुमेर सिंह के अनुसार बिल्डिंग तोड़ने के लिए पोपलेन मशीन की जरूरत पड़ेगी। इस बारे में अधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी। वे जो निर्देश देंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।